Media Coverage

गीतांजली हॉस्पिटल के पेरामेडिकल प्रिंसिपल डॉ. जी. एल. डाड को मिला “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड”

जोधपुर — राजस्थान की चिकित्सा और फॉरेंसिक मेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विख्यात डॉ. जी. एल. डाड को राजस्थान

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में RAMAS 2025 का सत्रहवाँ वार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में RAMAS 2025 का सत्रहवाँ वार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय अधिवेशन में देश-विदेश से ख्यातनाम लेप्रोस्कॉपिक एवं रोबोटिक सर्जनों ने भाग लिया।

गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ. आशीष जाखेटिया ने बार्सिलोना में हुए सम्मेलन में अपना शोध किया प्रस्तुत

बार्सिलोना (स्पेन) में हुए IASLC सम्मेलन में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के कैंसर सर्जन

गीतांजली के एक्टिव ट्रॉमा व इमरजेंसी स्टाफ को मिले गुड समेरिटन अवॉर्ड

गीतांजली हॉस्पिटल, राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में

गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, गीतांजलि यूनिवर्सिटी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया

गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, गीतांजलि यूनिवर्सिटी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े उत्साह और जोश के

डॉ. अभिषेक कुमार ने एआईआईएमएस ऋषिकेश में प्रस्तुत किए राष्ट्रीय शोध निष्कर्ष

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिषेक कुमार ने 16 सितम्बर को एआईआईएमएस ऋषिकेश में आयोजित कार्यशाला में हिस्सा लिया।

गीतांजली हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने साड़ी के माध्यम से दिया वेलनेस का सन्देश

उदयपुर में आयोजित साड़ी फेस्टिवल में गीतांजली हॉस्पिटल का “वेलनेस वाली साड़ी सेशन” विशेष आकर्षण रहा। कार्यक्रम का आयोजन शी सर्किल से श्रीमती तारिका भानूप्रताप, सीपीएस स्कूल और रॉकवुड्स के सहयोग से किया गया| इस अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल की वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. पूजा गांधी, डॉ. रेनू मिश्रा, डॉ. नलिनी शर्मा, डॉ. अनुपमा हाड़ा, डॉ. नीलम तोषनीवाल, डॉ. भामिनी जाखेटिया और डॉ. रेखा राठौड़ ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

इंटरस्टेट 6वीं अंडरग्रेजुएट क्विज़ 2025, का आयोजन

गीताांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर" द्वाराकम्युनिटी मेडिसिन विभाग, गीताांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा *“इंटरस्टेट 6वीं अंडरग्रेजुएट क्विज़ 2025”* का सफल आयोजन किया गया। क्विज़ का विषय *‘स्वस्थ शुरुआत, स्वस्थ भविष्य’* रहा। इसमें पूरे भारत से 25 टीमों ने भाग लिया। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों की टीमें इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनीं।

गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ. दिलीप जैन को अंतरराष्ट्रीय सम्मान

गीतांजली हॉस्पिटल के सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दिलीप जैन को प्रतिष्ठित सोसाइटी फॉर कार्डियोवास्कुलर एंजियोग्राफी एंड इंटरवेंशन्स (SCAI), अमेरिका की फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।

Showing 1 to 9 of 21 records