जयपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ब्रोंकोपलमोनरी वर्ल्ड कांग्रेस में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के टीबी एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल लुहाड़िया को डॉ. एच. जी. वरुडकर बेस्ट प्लुरोस्कोपी रिसर्च पेपर अवार्ड मिला |
डॉ हरप्रीत सिंहगत 22 वर्षों से अस्थि रोग विशेषज्ञ होनेका विशाल अनुभव है| पिछले 15वर्षोंगीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देते आये
दिल्ली में संपन्न दो दिवसीय राष्ट्रीय चेस्ट सम्मेलन पीएसीएस - 2023 में
उदयपुर 2 अगस्त 2023 यह उद्गार प्रकट किए गीतांजली मेडिकल कॉलेज के वाइस चांसलर डॉ एफ एस मेहताने, जो विश्व स्तनपान सप्ताह के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह संदेश जनसाधारण में स्तनपान संबंधी जागरूकता पैदा करेगा।
उदयपुर 28 जुलाई 2023, गीतांजली कालेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग,मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग विभाग, द्वारा विश्व हेपेटाईटिस दिवस के उपलक्ष में चिकित्सीय उपकरणों के मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. योगेष्वर पुरी गोस्वामी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्हानें चिकित्सा सेवाओं में नर्सिंग छात्र-छात्राओं को ज्ञान व प्रतिभा का निरन्तर सद्उपयोग करते रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रो. दिनेष शर्मा, प्रधानाचार्य, गीतांजली स्कूल ऑफ नर्सिंग, श्री कमलेष जोषी,
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के चेस्ट एवं टीबी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अतुल लुहाड़िया को बीकानेर में आयोजित राजपल्मोकॉन- 2023 राज्य चेस्ट सम्मेलन में उदयपुर से विशिष्ट वक्ता के रूप में चुना गया ।
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने कविता गांव के पंचायत भवन में सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
बीकानेर में आयोजित राजपल्मोकॉन - 2023 राज्य चेस्ट सम्मेलन में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के टीबी एवं चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. लुहाड़िया द्वारा सी.ओ.पी.डी. बीमारी पर पैनल डिस्कशन को मॉडरेट किया गया ।
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में सेक्टर- 14 निवासी स्वर्गीय श्रीमती ललिता पुरी गत 8 वर्षों से लीवर व हार्ट की बीमारी से झूझ रही थी |