गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के रेडिएशन ओंकोलोगिस्ट एवं रेडिएशन टीम तथा मेडिकल ओंकोलोगिस्ट एवं कीमोथेरेपी टीम ने 51 वर्षीय भीलवाड़ा की रहने वाली रोगी सोहनी देवी के भोजन नली में 10 सेंटीमीटर की गांठ (थर्ड स्टेज) के कैंसर का 5 हफ्ते रेडियोथेरेपी एवं कीमोथेरेपी द्वारा सफल इलाज कर रोगी को स्वस्थ किया। रेडिएशन ओंकोलोगिस्ट ने बताया कि गीतांजली कैंसर सेंटर में ट्यूमर बोर्ड के अंतर्गत सर्जरी, मेडिकल एवं रेडिएशन के डॉक्टर्स की कुशल ऑन्कोलॉजी टीम द्वारा तय किया जाता है कि रोगी का किस पद्धति द्वारा इलाज करना है| ट्यूमर बोर्ड में रोगी व उसका परिवार सम्मिलित रहते हैं तथा रोगी की शारीरिक स्तिथि के अनुसार श्रेष्ठ निर्णय लिया जाता है| ट्यूमर बोर्ड के निर्णयानुसार रोगी की गीतांजली कैंसर सेंटर स्थित रेडियोथेरेपी की अत्याधुनिक नवीनतम तकनीक वीमेट द्वारा रोगी का इलाज किया गया| हालाँकि इसका सर्जरी द्वारा भी इलाज किया जाता है परन्तु रोगी की हालत देखते हुए ट्यूमर बोर्ड में वीमैट तकनीक द्वारा इलाज करने का निर्णय लिया गया, जिसमें की रोगी को कम परेशानी तथा कम समय में इलाज किया गया|