गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में सिरोही के रहने वाले 27 वर्षीय मांगीलाल (परिवर्तित नाम) का न्यूरोसाइंसेज की अनुभवी डॉक्टर्स की टीम ने अपने अथक प्रयासों से एक बेहद चुनौतीपूर्ण केस में दौरे (एपिलेप्सी) से पीड़ित मरीज की सफल सर्जरी की गई। इस इलाज को सफल बनाने वाली टीम में न्यूरोलॉजी विभाग के एच.ओ.डी डॉ. अनीस जुक्करवाला व सर्जिकल टीम का विशेष योगदान रहा|
विस्तृत जानकारी: रोगी पाँच वर्षों से लगातार दिक्कतों से जूझ रहे थे| हर महीने 2–3 दौरे पड़ते थे। ये दौरे आम मरीजों की तरह झटके वाले नहीं थे, बल्कि “शांत दौरे” थे, जिनमें रोगी कुछ मिनटों के लिए बेहोशी की स्थिति में चला जाता था और अनजाने में हाथ या होंठ हिलाने लगता था।
दिखने में हल्के लगने वाले ये दौरे उनके लिए खतरनाक साबित हो रहे थे — वे चीजें गिरा देते थे, कभी- कभी गर्म बर्तन छू लेने से जल जाते थे, और कई बार सामने बाधाएँ देख नहीं पाते थे|
बेहतर इलाज के लिए रोगी के परिवार ने गीताांजली हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट एवं एपिलेप्टोलॉजिस्ट डॉ. अनीस जुक्कारवाला से संपर्क किया। विस्तृत जांच के बाद डॉ. जुक्कारवाला ने एडवांस इन्वेस्टीगेशन की सलाह दी।
गीतांजली हॉस्पिटल में उपलब्ध अत्याधुनिक 3 Tesla MRI मशीन पर “एपिलेप्सी प्रोटोकॉल MRI” किया गया| इस केस की खास बात यह रही कि MRI में कोई विशेष तथ्य नहीं होने पर भी गीतांजली हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने सटीक स्थान पहचानकर सर्जरी की—जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
रोगी का लॉन्ग-टर्म वीडियो EEG और PET-CT ब्रेन जांच की गई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि दौरे का स्रोत दिमाग के लेफ्ट मीडियल टेम्पोरल रीजन में है। ये हिस्सा याददाश्त और भाषा से जुड़ा होता है, इसलिए ऑपरेशन में अत्यधिक सावधानी जरूरी थी।
न्यूरोसाइकोलॉजिकल मूल्यांकन के बाद पुष्टि हुई कि सर्जरी सुरक्षित रूप से की जा सकती है। इसके बाद गीतांजली हॉस्पिटल की अनुभवी न्यूरोसर्जन टीम ने रोगी की एपिलेप्सी सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की। डॉ अनीस ने बताया कि दवाओं से नियंत्रित न होने वाले मरीजों के लिए एपिलेप्सी सर्जरी बेहद प्रभावी विकल्प है और ऐसे मरीज एक बेहतर, सुरक्षित व दौरा-मुक्त जीवन की ओर बढ़ सकते हैं।
गीतांजली हॉस्पिटल एक टर्शरी केयर मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल है यहाँ के न्यूरोसाइंसेज विभाग में सभी एडवांस तकनीके व संसाधन उपलब्ध हैं जिससे जटिल से जटिल समस्याओं का निवारण निरंतर रूप से किया जा रहा है।
गीतांजली हॉस्पिटल पिछले 18 वर्षों से सतत रूप से हर प्रकार की उत्कृष्ट एवं विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है एवं जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं देता आया है।