Media Coverage

‘गुंजन-द ईको’ वार्षिकोत्सव का आयोजन

‘गुंजन-द ईको’ वार्षिकोत्सव का आयोजन

गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग ने ‘गुंजन-द ईको’ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गीतांजली ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अंकित अग्रवाल, डॉ किशोर पुजारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीतांजली हॉस्पिटल एवं कॉलेज की डीन डॉ जयालक्ष्मी एलएस द्वारा की गई। 


वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें मुस्कान एण्ड ग्रुप, पुष्पेन्द्र संगीता एण्ड ग्रुप, डिम्पल, हषर्ता राणावत, प्रिया चौधरी, हर्षितापाटीदार ने मनमोहक प्रस्तुतियों दी।
इस मौके पर उपस्थित अतिथिगण द्वारा बीएससी नर्सिंग, पीबीएससी नर्सिंग, जीएनएम के टॉपर्स को ट्राॅफी एवं प्रमाण पत्र् प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डॉ योगे८वर पूरी गोस्वामी, प्रिंसिपल गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा वाषर्क रिपोर्ट 2017-18 की जानकारी दी गई एवं गजेंद्र जैन, प्रिंसिपल गीतांजली स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा आए हुए सभी अतिथिगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया।