Media Coverage

निःशुल्क सौंदर्य व चर्म रोग परामर्श शिविर का आयोजन

निःशुल्क सौंदर्य व चर्म रोग परामर्श शिविर का आयोजन

गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर, के सिटी सेंटर द्वारा आयोजित ‘निःशुल्क सौंदर्य व चर्म रोग परामर्श शिविर’ गीतांजली सिटी सेंटर, भट्ट जी की बाड़ी स्थित दिनांक 21 व 22 जून को सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित होगा। 
 
शिविर समन्वयक आलोक शर्मा ने बताया कि शिविर में त्वचा रोग विशेषज्ञ डाॅ संजय मीणा निःशुल्क परामर्श देंगे। साथ ही रेडियोफ्रिक्वेंसी/इलेक्ट्रोकाउट्री, केमिकल पीलिंग, फोटोथेरेपी, माइक्रोडर्माब्रेशन/स्किन पाॅलिशिंग, लेज़र द्वारा चेहरे पर अनचाहे बालों को हटाना, झाइयों का उपचार, चेहरे के काले दाग, धब्बे हटाना, छोटे व बड़े टैटू हटाने जैसी सुविधाएं रियायती दरों पर पंजीकृत रोगियों को गीतांजली हाॅस्पिटल आने पर प्रदान की जाएगी।