Media Coverage

‘रेल कर्मियों को अब कैंसर व किडनी ट्रांसप्लांट की कैशलेस सुविधा का भी लाभ गीतांजली हाॅस्पिटल में’

‘रेल कर्मियों को अब कैंसर व किडनी ट्रांसप्लांट की कैशलेस सुविधा का भी लाभ गीतांजली हाॅस्पिटल में’

रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु  उत्तर पश्चिम रेलवे, अजमेर मंडल ने गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर से अनुबंध किया। चीफ मेडिकल सुप्रीडेंट अजमेर डाॅ पीके मिश्रा एवं गीतांजली हाॅस्पिटल के सीईओ प्रतीम तम्बोली द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अनुबंध के अनुसार उदयपुर, मावली, डूंगरपुर, आबूरोड, सिरोही व भीलवाड़ा के रेल कर्मचारियों, अधिकारियों और उनके आश्रितों को गीतांजली हाॅस्पिटल में उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। यहां तक कि सेवानिवृत्त अधिकारी, स्टाफ और उनका परिवार भी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। 

गीतांजली हाॅस्पिटल के सीईओ प्रतीम तम्बोली ने बताया कि रेलवे द्वारा दो साल तक अनुबंध किया गया है जिससे रेल कर्मचारियों को कैशलेस इलाज मिलेगा। इस एमओयू के तहत रेलवे कर्मचारियों को सुपर-स्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिसमें कैंसर (मेडिकल, सर्जिकल एवं रेडिएशन आॅन्कोलोजी), किडनी ट्रांसप्लांट, कार्डियोलोजी, कार्डियो थोरेसिक वेसक्यूलर सर्जरी, न्यूरोलोजी, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलोजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्रसूति व स्त्री रोग, ईएनटी, आईसीयू सुविधाएं, किसी भी प्रकार की आपातकाल उपचार सेवाएं इत्यादि मुख्य तौर पर शामिल है।