Media Coverage

 ‘गीतांजली में ‘काव्यांजलि’ का आयोजन’

‘गीतांजली में ‘काव्यांजलि’ का आयोजन’

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में श्री रबिंद्रनाथ जी टैगोर की 150वीं सालगिरह पर काव्यांजलि का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में गीतांजली मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वरचित अंग्रेजी व हिंदी कविताओं का पाठ किया। स्वरचित अंग्रेजी कविता में नेहा तेजपाल ने ‘अलोन’ शीर्षक कविता एवं हिमाली व्यास ने ‘ओ कैप्टन, माए कैप्टन’ शीर्षक कविता का पाठ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वरचित हिंदी कविता में वीर-रस ‘गंगा कल-कल बहती जाए, तिरंगा नभ को छूता जाए’ शीर्षक रवि रंजन को प्रथम व भाविका लखानिया ने पाठ में सैनिक के बच्चे द्वारा उसकी मां से पूछे गए प्रश्नों को कविता के माध्यम से प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया।
काव्य प्रतियोगिता के निर्णायकगण डॉ एफएस मेहता, डॉ सुनंदा गुप्ता, जॉयस रोड्रिक्स, राजीव पंड्या एवं डॉएमएल पटेल थे। इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रचना के मापदंड स्वरचित, शीर्षक, सरलता एवं सहजता थे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ मंजिंदर कौर एवं डॉ उपासना भुम्भला ने किया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्य पाठक व निशिका प्रजापति ने किया।