Media Coverage

गीतांजली हॉस्पिटल द्वारा” वर्ल्ड हार्ट डे” जागरूकता माह की शुरुआत: वरिष्ठ नागरिकों को बताए दिल को स्वस्थ रखने के उपाय

गीतांजली हॉस्पिटल द्वारा” वर्ल्ड हार्ट डे” जागरूकता माह की शुरुआत: वरिष्ठ नागरिकों को बताए दिल को स्वस्थ रखने के उपाय

गीतांजली हॉस्पिटल की ओर से सितंबर माह में आने वाले वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष्य में जनजागरूकता गतिविधियाँ शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रोहिन के. सैनी ने महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान के 19वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लिया, जो कृष्णा वाटिका में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर डॉ. सैनी ने वरिष्ठ नागरिकों को हृदय को स्वस्थ रखने के उपाय बताए और उपस्थित लोगों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा। कार्यक्रम के दौरान महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान के सदस्यों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया तथा बीपी और शुगर की जांच भी की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सुंदर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें कवयित्री डॉ. कविता किरण ने सरस्वती वंदना से शुरुआत की और हास्य कवि पंडित सुनील व्यास ने अपनी रचनाओं से सभी को गुदगुदाया।


Geetanjali Hospital starts “World Heart Day” awareness month: Tell senior citizens the ways to keep their heart healthy