Media Coverage

गीतांजली हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने साड़ी के माध्यम से दिया वेलनेस का सन्देश

गीतांजली हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने साड़ी के माध्यम से दिया वेलनेस का सन्देश

उदयपुर में आयोजित साड़ी फेस्टिवल में गीतांजली हॉस्पिटल का “वेलनेस वाली साड़ी सेशन” विशेष आकर्षण रहा। कार्यक्रम का आयोजन शी सर्किल से श्रीमती तारिका भानूप्रताप, सीपीएस स्कूल और रॉकवुड्स के सहयोग से किया गया| इस अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल की वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. पूजा गांधी, डॉ. रेनू मिश्रा, डॉ. नलिनी शर्मा, डॉ. अनुपमा हाड़ा, डॉ. नीलम तोषनीवाल, डॉ. भामिनी जाखेटिया और डॉ. रेखा राठौड़ ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

गीतांजली चिकित्सकों के समूह को “बेस्ट साड़ी ग्रुप” के सम्मान और पुरस्कार से नवाज़ा गया। इस सम्मान का विशेष महत्व इसलिए रहा क्योंकि चिकित्सक होने के साथ-साथ उन्होंने साड़ी फेस्टिवल को स्वास्थ्य और वेलनेस से जोड़कर समाज के लिए प्रेरणादायी संदेश प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सभी डॉक्टरों द्वारा वेलनेस संदेश दिया गया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल “स्वस्थ नारी, शक्ति परिवार” के बारे में जानकारी साझा की गई।

सूचना प्रसारण विभाग से हरलीन गम्भीर और मानव संसाधन विभाग से राधिका सुवालका ने भी इस साड़ी उत्सव में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

गीतांजली हॉस्पिटल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी है बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सदैव बढ़-चढ़कर भाग लेता है।


गीतांजली हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने साड़ी के माध्यम से दिया वेलनेस का सन्देश