Media Coverage

गीतांजली डेंटल द्वारा नेशनल डेंटिस्ट डे के उपलक्ष में “डेंटाथोन” का हुआ आयोजन

गीतांजली डेंटल द्वारा नेशनल डेंटिस्ट डे के उपलक्ष में “डेंटाथोन” का हुआ आयोजन

गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, उदयपुर द्वारा नेशनल डेंटिस्ट डे के उपलक्ष में “डेंटाथोन” का आयोजन प्रातः 5:30 बजे काला दरवाज़ा (फतेहसागर ओवरफ्लो गेट) से प्रारम्भ होकर नीमच माता मंदिर तक किया गया| इसके जागरूकता रैली में 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया|

डेंटाथोन का उद्घाटन गीतांजली दन्त स्वास्थ चिकित्सा विभाग के प्राचार्य डॉ. निखिल वर्मा एवं डॉ. भगवानदास राय द्वारा किया गया| कार्यक्रम का आयोजन दन्त स्वास्थ चिकित्सा विभाग की डॉ. शारदा विश्नोई डॉ. रिंकी हंस व द्वारा किया गया|

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़चढ़ कर भाग लिया| डेंटाथोन के अंतर्गत 5 चेकपोस्ट का निर्माण किया गया| इसमें पहले पहुंचे वाले 50 प्रतिभागियों को गीतांजली यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार भूपेन्द्र मंडलिया एवं प्राचार्य डॉ. निखिल वर्मा द्वारा मैडल व सर्टिफिकेट वितरित किये गए एवं 400 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए|

डेंटाथोन के साथ साथ फतेहसागर पर डेंटल कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमे आम लोगों की स्क्रीनिंग की गयी और साथ ही लोगों को मौखिक स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया गया|