Media Coverage

सिटी द्रोण अवार्ड सम्मान समारोह का गीतांजली हॉस्पिटल में हुआ भव्य आयोजन

सिटी द्रोण अवार्ड सम्मान समारोह का गीतांजली हॉस्पिटल में हुआ भव्य आयोजन

गीतांजली हॉस्पिटल के स्व. नर्मदा देवी सभागार, उदयपुर में सिटी द्रोण अवार्ड का भव्यआयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योग दान देने वाले 60 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिनमें CBSE, RBSE, सरकारी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल थे। साथ ही, कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित से मिनार में लगभग 500 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री गितेशजी मालवीय उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जितेश्री श्रीमाली, उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप सिंह यादव एवं सचिव डॉ. उपेंद्र रावल शामिल हुए। साथही आमंत्रितों में गीतांजलीहॉस्पिटलकेमार्केटिंगहेडकल्पेश चन्दरजबार, डॉ. एस. एम. प्रसन्ना (डायरेक्टर, GITS), बी. एल. जांगिड़ (CFO, GITS), श्री कृष्णा कौशिक (डायरेक्टर, आर.के. प्रॉपर्टी एंड कंसल्टेंट), सीए राहुल बदाला (डायरेक्टर, बदाला क्लासेस) एवं डॉ. अरविंदर सिंह (डायरेक्टर, Medipreneur) उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों जैसे DPS, मिरांडा, सेंट्रल एकेडमी, अलोक, द स्टडी, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, शिशु भारती, सीडलिंग, MMPS, अभिनव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हैप्पी होम, श्रीराम स्कूल, स्वामी विवेकानंद, रॉयल एकेडमी, प्रयास, गुरु नानक, नीरजा मोदी, सेंट ग्रेगोरियस तथा अन्य स्कूलों के शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
गीतांजली हॉस्पिटल इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी गणमान्य अतिथियों, स्कूल प्रतिनिधियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट करता है। यह आयोजन शिक्षा और सम्मान की उस परंपरा को और मजबूत करता है, जो समाज की उन्नति में अहम भूमिका निभाती है।

सभी के लिए विशेष सूचना
आज अस्पताल परिसर मेंमॉक ड्रिलके तहतशाम8:45 से 9:00 बजे तकअस्थायीरूपसे लाइट बंद रहेगी।कृपया घबराएँ नहीं। अपने सामान और बच्चों को अपने पास सुरक्षित रखें।
अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क और आपके साथ है।
आपके सहयोग हेतु धन्यवाद।


City Drona Award Ceremony organized in a grand manner at Geetanjali Hospital