Media Coverage

गीतांजली हॉस्पिटल में सिटी बस को मिली हरी झंडी

गीतांजली हॉस्पिटल में सिटी बस को मिली हरी झंडी

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल व उदयपुर शहर नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में चार सिटी बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। आज दिनांक 08-08-2024 को गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, गीतांजली हॉस्पिटल के सीओओ श्री ऋषि कपूर, मेडिकल सुप्रीनटेन्डट डॉ हरप्रीत सिंह व विभागाध्यक्षों द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया|

रूट नंबर 16 टी.बी. हॉस्पीटल बड़ी से गीतांजली तक जाएगी जिसका रूट टी.बी. हास्पीटल, बड़ी गांव, देवाली, फतहपुरा चौराहा, चेतक सर्कल, कोर्ट चौराहा, देहलीगेट, सूरजपौल, सिख कॉलोनी, सेवाश्रम पुलिया, सेक्टर 3 हिरण मगरी, सेक्टर 4, सेक्टर 5, सेक्टर 6, हिरणमगरी पुलिस स्टेशन, सेटेलाईट हास्पीटल, एकलिंगपुरा चौराहा होते हुए गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हास्पीटल तक चलेगी।

इन बसों में प्रति यात्री 5,7,10,15 और 20 रुपए टिकट दर रहेगी। इसमें वरिष्ठ नागरिक, विद्यार्थी, एवं विकलांग यात्री को किराया में 50% छूट मिलेगी।


City bus gets green signal in Geetanjali Hospital