Media Coverage

देशभर से जुटेंगे 500 पीडियाट्रिशन गीतांजली में

देशभर से जुटेंगे 500 पीडियाट्रिशन गीतांजली में

गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर के बाल एवं शिशु रोग विभाग तथा आरएनटी मेडिकल काॅलेज के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय नियोनेटोलोजी फोरम राजस्थान का वार्षिक सम्मेलन राजनियोकाॅन 4 व 5 नवंबर 2017 को गीतांजली आॅडिटोरियम में आयोजित होगा। इस सम्मेलन की थीम ’अपरिचित तक पहुँच’ है।
आयोजन सचिव डाॅ महेंद्र जैन ने बताया कि इस सम्मेलन में देश भर से लगभग 500 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने पंजीकृत किया है जिनमें राज्य स्तर के प्रख्यात वक्ता कनाडा से डाॅ नवनीता एस एवं यूएई से डाॅ दीपक शर्मा, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सरकारी चिकित्सक, नर्सिज़, पीजी विद्यार्थी शामिल है। साथ ही नवजात में प्राथमिक से समर्पित देखभाल और फेकल्टी द्वारा अपने ज्ञान एवं अनुभव को साझा करने हेतु एक स्वर्णिम अवसर है। और बाल चिकित्सा देखभाल में नवजात सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार करना है।
राजनियोकाॅन की आज कार्यशाला भी गठित हुई जिसमें राजस्थान से आई 20 से अधिक फेकल्टी ने नवजात में मृत्यु दर को रोकने एवं नई तकनीकों द्वारा सम्पूर्ण देखभाल हेतू सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त राज्य के दुरस्त इलाकों के 100 से अधिक डाॅक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा 2डी-ईकोकार्डियोग्राफी एवं नाॅन-इंवेसिव वेंटीलेशन पर भी डाॅक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यशाला में देशभर से आए 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।