गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नीमच में रविवार दिनांक 23 अप्रैल 2023 को ज़ोनल कांफ्रेंस 2023 का आयोजन किया गया| इसके अंतर्गत वक्ता के रूप में गीतांजली हॉस्पिटल के सी.ई.ओ प्रतीम तम्बोली ऑर्गन डोनेशन पर अपनी प्रस्तुति दी साथ ही नयूरोलोजिस्ट डॉ अनीस जुक्करवाला ने न्यूरोलॉजी से जुड़ी गंभीर बीमारियाँ व मिर्गी के इलाज, डॉ संजय गाँधी ह्रदय शल्य चिकित्सा के नये आयाम व एक्मो (ECMO), डॉ रमेश पटेल ने इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी में नयी तकनीकें टावी(TAVI) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्याखान प्रस्तुत किये| ज़ोनल कांफ्रेंस में लगभग 130 डॉक्टर्स ने भाग लिया| ज़ोनल कांफ्रेंस के दौरान आई.एम. ए. (नीमच ब्रांच) प्रेसिडेंट डॉ अशोक जैन, ज़ोनल चेयरमैन डॉ आर.के बंसल, ओर्गेनाज़ींग चेयरमैन डॉ जे.सी. वर्मा, ओर्गेनाज़ींग सेक्रेटरी डॉ मनीष चामडिया की गणमान्य उपस्तिथि में आयोजित किया गया|