सही समय पर उपचार एवं जागरूकता से ही स्ट्रोक से बचा जा सकता है। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा गीतांजली न्यूरोसाइंस सेंटर इसी से जुडी जागरूकता मुहिम "BE FAST " को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे है जिसका उद्देश्य लकवे से जुडी जानकारी आम लोगों तक पहुचाना है। इसके अंतर्गत गीतांजली द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे अमेरिका में 31 वर्ष से भी ज्यादा अनुभव प्राप्त कर चुके न्यूरो इन्टरवेनशनल Dr. Blaise Baxter एवं गीतांजली के न्यूरो एक्सपर्ट डॉक्टर्स द्वारा लकवे के लक्षण, रोकथाम, एवं उपचार से जुडी जानकारी से सबको अवगत कराया जाएगा। साथ ही साथ अपने जीवन को पहले की तरह पुनः खुशहाली से जी रहे हैं स्ट्रोक सर्वाइवर अपनी आप बीती सबके सामने साझा करेंगे। आइये! ज्यादा से ज्यादा मात्रा में भाग लेकर इस मुहिम का हिस्सा बने एवं जागरूकता को जन-जन तक फेलाये। अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे आलोक शर्मा :9784000127