गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के कैंसर सेंटर द्वारा 3 माह पूर्व ट्यूमर बोर्ड का गठन किया गया था, जिसके द्वारा मात्र 3 माह में कैंसर से पीड़ित 100 रोगियों का इलाज कर उन्हें स्वस्थ जीवन प्रदान किया गया इनमें मुख्यतः जो कैंसर के प्रकार पाये गए वह हैं: भोजन नली, ब्रेस्ट, सरविक्स ओवरी गायनी, लीवर, दिमाग, प्रोस्टेट, हड्डी, पेट, थायराइड, फेफड़े, ब्लैडर, त्वचा, आंख, लिम्फोमा, ट्रिपल मलिग्नांस शामिल है| जैसा की विदित है विश्व के विख्यातम कैंसर हॉस्पिटल्स में ट्यूमर बोर्ड द्वारा ही निर्णय लिया जाता है अतः यह अभ्यास अब जीएमसीएच के कैंसर सेंटर में भी जारी है| गीतांजली के ट्यूमर बोर्ड में कुशल व प्रशिक्षित ऑन्कोलॉजी टीम में डॉ. ए. के. गुप्ता, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. आशीष जाखेटिया, डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. मीनल भंडारी, डॉ. किरण चिगुरुपली, डॉ. अरुण पांडेय शामिल है|