प्रातः 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर, पुष्करणा भवन, गांधी चौक, जैसलमेर में! शिविर में उपस्थित निम्न रोगों के विशेषज्ञ: - ह्रदय रोग एवं हृदय शल्य रोग - कैंसर रोग - हड्डी रोग एवं जोड प्रत्यारोपण - न्यूरो व स्पाइन सर्जरी - नाक, कान, गला रोग शिविर में मिलने वाली निःशुल्क सुविधाएं: (आने वाले रोगी पूर्व पर्चिया, एक्सरे व अन्य जांच रिपोर्ट साथ लावे) - विशेषज्ञों द्वारा परामर्श - ब्लड शुगर टेस्ट - ब्लड प्रेशर - ई. सी. जी. शिविर की जानकारी लेने के लिए संपर्क करे : 8003090938 . . . .