राजस्थान में पहली बार HITHOC तकनीक बनी मेसोथेलियोमा कैंसर रोगियों के लिए आशा की नई किरण

राजस्थान में पहली बार HITHOC तकनीक बनी मेसोथेलियोमा कैंसर रोगियों के लिए आशा की नई किरण

राजस्थान में पहली बार HITHOC तकनीक बनी मेसोथेलियोमा कैंसर रोगियों के लिए आशा की नई किरण

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता आर.सी.एच.ओ. डॉ अशोक आदित्य, श्री अंकित अग्रवाल (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, गीतांजली ग्रुप), श्री प्रतीम तम्बोली (सीईओ, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) की गरिमामय उपस्थिति में हुई| प्लूरल मेसोथेलियोमा कैंसर के रोगी का उपचार करने वाले चिकित्सक कैंसर सर्जन डॉ. आशीष जाखेटिया, डॉ. अजय यादव, कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ अंकित अग्रवाल, डॉ रेणु मिश्रा एवं एनेस्थिस्ट डॉ .नवीन पाटीदार द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी|

प्लूरल मेसोथेलियोमा कैंसर के लिए एडवांस तकनीक का उपयोग किया जाता है जिसे एक्स्ट्राप्लुरल न्यूमोनेक्टॉमी रेडिकल सर्जरी कंबाइंड विथ हाइपरथर्मिक इंट्राथोरेसिक कीमोथेरेपी (HITHOC) कहते हैं| इस रोगी का इसी अत्य्धाधुनिक तकनीक द्वारा सफल इलाज किया गया|