आर्मी डे के अवसर पर हवेली परिवार की ओर से प्रमाण्य- 7 का आयोजन गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल सभागार में किया गया.! हवेली परिवार के प्रद्युमन सिंह राठौड़ एवम संजय नागदा ने बताया की 15 जनवरी 1952 को भारतीय आर्मी को ब्रिटिश आर्मी ने कमान सौंपी थी जिसके उपलक्ष्य में भारतीय सेना दिवस का आयोजन किया जाता है| प्रमाण्य के साथ खास यह है की यह भारतवर्ष का एकमात्र कार्यक्रम है जो शहर के आम नागरिकों द्वारा आर्मी के लिए आयोजित किया जाता है! इसी अवसर पर संजीवनी बाल विकास संस्थान के विद्यार्थी सजी हुई लक्जरी गाड़ियों और बुलेट रैली में जवानो को आर्मी बेसकैंप से एस्कॉर्ट करके गीतांजलि मेडिकल कॉलेज परिसर में लेकर आए.! जीएमसीएच के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री ऋषि कपूर ने बताया की कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल एनके सिंह, एवम आर्मी बेस कैंप के चीफ कमांडेंट ने दीप प्रज्वलन के साथ की व गीतांजली ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल भी मौजूद रहे|