गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बना दक्षिण राजस्थान का पहला एनएबीएच एक्रेडिएशन ब्लड बैंक

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बना दक्षिण राजस्थान का पहला एनएबीएच एक्रेडिएशन ब्लड बैंक

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बना दक्षिण राजस्थान का पहला एनएबीएच एक्रेडिएशन ब्लड बैंक

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। गहन मूल्यांकन के बाद NABH (नेशनल एक्रेडिएशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल) की ओर इस ब्लड बैंक को प्रमाणित किया गया है। NABH ने बेहतर गुणवत्ता के लिए अपनी मुहर लगाई है। आज दिनांक 22-08-2022 को गीतांजली हॉस्पिटल में ब्लड सेंटर के लोगो एवं सर्टिफिकेट का अनावरण गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन श्री जे.पी. अग्रवाल जी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, वाईस चांसलर डॉ नरेन्द्र मोगरा, डीन डॉ डी.सी कुमावत, जीएमसीएच सी.ई.ओ श्री प्रतीम तम्बोली,मेडिकल सुप्रीटेनडेंट कर्नल डॉ सुनीता दशोत्तर द्वारा किया गया|