स्तनपान सप्ताह का समापन

स्तनपान सप्ताह का समापन

स्तनपान सप्ताह का समापन

स्तनपान के लिए प्रेरित करने कीशपथआज गीतांजली हॉस्पिटल के प्रांगण में विश्व स्तनपान सप्ताहका समापन समारोह संपन्न हुआ। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवम् हॉस्पिटल, रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर,आईएपी उदयपुरएवम् इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में मनाए जा रहे समापन समारोह मेंआगंतुकों का स्वागत करते हुए डॉ देवेंद्र सरीन ने सप्ताह भर तक स्तनपान संबंधित कीगई गतिविधियों की चर्चा की। उन्होंने कॉलेज विद्यार्थियों से स्तनपान के संदेश कोसुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि स्तनपान कोबढ़ावा देने वाली गतिविधियां वर्ष पर्यंत चलती रहेंगी। कार्यक्रम के मुख्यअतिथिरूप में गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एफ एस मेहता ने स्तनपान कोबढ़ावा देने संबंधी आयोजित की गई गोष्ठियों की भूरि–भूरि प्रशंसा की। उन्होंनेशिशु के लिए मातृदुध को अत्यंत उपयोगी बताया। समारोह की अध्यक्षता करते हुएगीतांजली की अतिरिक्त आचार्या डॉ मनजिंदर कौर ने प्रथम छह माह तक एक्सक्लूसिवब्रेस्टफीडिंग की आवश्यकता जताई। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर के अध्यक्ष रो.गिरीश मेहताने मदर मिल्क बैंक की उपयोगिता के बारे में बताया।कार्यक्रम की विशेष अतिथि एवम्इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा डॉ स्वीटी छाबड़ा ने मातृदुग्धपान से माताओं को होनेवाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। गीतांजली के सीईओ प्रतीम तंबोली नेकार्यकारी महिलाओं द्वारा कार्यस्थल पर स्तनपान करवाने को बढ़ावा देने की आवश्यकताबताई। इस अवसर पर गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थियों के लिए क्विजप्रतियोगिता आयोजित की गई एवम् विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विजेताओं के नामदीपान्मिता वकलवार, आराध्य उपाध्याय, उदय छकरा, निशरिन बोहरा, मनीष धाकड़, निशा डांगी, आफताब आलमसादरीवाला, पूनम खरवाड़, वीरेन कटारिया, पायल महत्तारहैं।इस अवसर पर स्तनपान संबंधी शपथपत्र का विमोचन भी अतिथिओंद्वारा किया गया। इस शपथपत्र में कम से कम दस माताओं को स्तनपान के लिए प्रेरितकरने की शपथ ली गई है। सभी अतिथियों एवम् विद्यार्थियों ने स्तनपान को बढ़ावा देनेके लिए शपथ भी ली। इस अवसर पर विशेषरूप से इनरव्हील क्लब की सचिव डॉ अंजु गिरी (मेंटल हैल्थ) एवम् श्रीमति सुरजीत छाबड़ा, सुंदरी छटवानी, स्नेहलता सांबला और अंजुखतुरिया भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजली व्यास और डॉ प्रीत शर्मा नेकिया एवम् धन्यवाद की रस्म डॉ सुशील गुप्ता ने अदा की।