उदयपुर में चेस्ट विशेषज्ञों के 24वें राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस नेपकोन-2022 के अंतिम दिन के विभिन्न सत्रों का आयोजन गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और आर. एन. टी. मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। उदयपुर में चेस्ट और श्वास से जुड़े मेडिकल विशेषज्ञों की अब तक की सबसे बड़ी कॉन्फ्रेंस का आयोजन 11 नवंबर से 13 नवम्बर तक गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित कर इतिहास रचा गया है, जो उदयपुर के लिए गर्व का विषय है। इस बार नेपकोन की थीम "इनकरेज प्रिसिशन मेडिसिन" रखी गयी थी, जिसका अर्थ है सही जांच करके सही दवा प्रदान करना। इस प्रकार का सम्मेलन प्रति वर्ष नेशनल कॉलेज ऑफ़ चेस्ट फिजिशियन (एनसीसीपी) और इंडियन चेस्ट सोसाइटी (आईसीएस) के तत्वावधान में होता है। कॉन्फ्रेंस में गीतांजली मेड़िकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में देश विदेश से आये जाने माने ख्यातिप्राप्त चेस्ट विशेषज्ञ डॉक्टरों और प्रोफेसरों ने भाग लेकर व्याख्यान देते हुए कॉन्फ्रेंस में भाग ले रहे अन्य डॉक्टरों के सवालों का जवाब भी दिया। वहीं नेपकोन कॉन्फ्रेंस-2022 में देश विदेश से आये 2500 से ज्यादा डॉक्टर्स ने भाग लेकर इतिहास रच दिया।