Announcements:
  • We are writing to bring to your attention that our “Just Dial” virtual number has been compromised. If you want the appointment please call at 0294-2500044
मुंह के कैंसर को दी मात ब्रेकीथेरेपी ने

मुंह के कैंसर को दी मात ब्रेकीथेरेपी ने

नाम- दिनेश मोदी, उम्र- 51 वर्ष, निवासी- कोटा

मुंह के कैंसर को दी मात ब्रेकीथेरेपी ने

कैंसर जिसका नाम सुनते ही हताशा, तकलीफ का चित्र ज़हन में हो आता है, दिनेश जी की कहानी लगातार शारीरिक पीड़ा, एवं बार बार सर्जरी के साइड इफेक्ट्स होने के बावजूद कैंसर जैसी बीमरी को हराकर जीने की प्रबल इच्छा शक्ति का होना जिसमे उनकी चिकित्सकीय सहायता कर गीतांजली कैंसर सेंटर स्वयं को गोरवान्वित अनुभव कर रहा है।

सितंबर 2013 में दिनेश जी को आभास हुआ कि उनका मुंह कम खुल रहा है ऐसे में बायोप्सी द्वारा चेकअप कराने पर पता चला कि मुंह में ट्यूमर है, ऐसे में तुरंत कमांडो सर्जरी द्वारा बाये जबड़े को बाहर निकाल दिया गया। इसके पश्चात जनवरी 2014 में उन्हें बायोप्सी करवाई गई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई एवं दोबारा कमांडो सर्जरी द्वारा होठ के अंदर की गांठ को निकाला गया। सितंबर 2014 में फिर ऑपरेशन किया गया एवं जांच जारी रखी 2017 में रेडिएशन किया गया। इतनी सब सर्जरी होने के बाद दिनेश जी का मुंह में घाव पड़ गया था जिसके चलते प्लास्टिक सर्जरी करवाई गई।

मार्च 2019 में पेट (PET) टेस्ट एवं बायोप्सी की गई तत्पश्चात लेजर सर्जरी की गयी इस तरह से पांच कैंसर सर्जरी की जा चुकी थी परंतु अभी भी कहां सारी मुश्किलें खत्म हुई थी, दिनेश जी ने पुनः पाया कि जीभ के नीचे छाला हो गया है एवं राजस्थान के जाने-माने हॉस्पिटल में दिखाने पर बताया गया कि कि उनकी जीभ की नोक काटनी पड़ेगी इसके चलते दिनेश जी व उनका परिवार बहुत घबरा गये एवं उदयपुर आये तथा गीतांजली हॉस्पिटल में दिखाया। यहां गीतांजली कैंसर सेंटर के रेडियोलॉजी ऑंकोलॉजिस्ट रमेश पुरोहित द्वारा दिनेश जी का निरीक्षण किया गया एवं मलटीडिसीप्लेनरी मीटिंग (एमडीटी) ट्यूमर बोर्ड में ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट से डॉ. आशीष जाखेटिया, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. अरुण पांडेय ने पाया की दिनेश जी की मुंह की स्थिति बहुत ही जटिल है तथा ऐसी स्थिति में ब्रेकीथेरेपी सबसे अच्छा विकल्प है, ट्यूमर बोर्ड में निर्धारित किया गया।
मुंह के कैंसर की ब्रेकीथेरेपी की सुविधा देश के कुछ ही चुनिन्दा सेंटर्स में उपलब्ध है जिसमें गीतांजली कैंसर सेंटर भी एक है।

ब्रेकीथेरेपी क्या है एवं इसके क्या फायदे है?

ब्रेकीथेरेपी एक प्रकार की रेडिएशन थेरेपी है जिसका उपयोग कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है। यह कैंसर की कोशिकाओं को मारने और ट्यूमर को सिकोड़ने के लिए बहुत उपयोगी है। इसमें डॉक्टर बहुत कम समय में एक छोटे क्षेत्र का इलाज करने के लिए रेडिएशन्स की हाई डोज़ का उपयोग करते है एवं इस तकनीक द्वारा ट्यूमर के अलावा किसी और अंग के साइड इफेक्ट होने का खतरा नहीं रहता तथा मरीज के शरीर पर रेडिएशन का दुष्प्रभाव कम पड़ता है। 

दिनेश जी की ब्रेकीथेरेपी को करने में जो तीन सबसे बड़ी चुनौती जो सामने आई वह थी:
1. मुंह का बहुत कम खुलना
2. मुंह के आसपास का भाग अथवा टिशूज का बहुत सक्त हो जाना एवं
3. गले में एनेस्थीसिया टूयूब्स डालने में कठिनाई।

दिनेश जी की ब्रेकी थेरेपी डॉ रमेश पुरोहित द्वारा की गयी जिसमे कि जबड़े में ट्यूमर के अन्दर ब्रेकीथेरेपी कैथिटर प्रत्योपित किये गए, एवं एनेस्थेटिक डॉक्टर नवीन पाटीदार ने बेहोशी के लिए एंडोस्कोपी द्वारा ट्यूब डाले गए। पांच दिन तक लगातार कैथेटर द्वारा रेडिएशंस किए गए जिसमे सफलता हासिल हुई तथा ब्रेकी थेरेपी के 1 सप्ताह पश्चात पाया गया कि मुंह में ट्यूमर का आकार कम हो गया है जिसके चलते आज दिनेश मोदी जी सामान्य रूप से स्वस्थ हैं एवं अपनी दिनचर्या का निर्वाह कर रहे हैं।
दिनेश जी एवं उनका परिवार बहुत खुश हैं क्यूंकि उन्हें जटिल ऑपरेशन नही करवाना पड़ा तथा उनका इलाज ब्रेकीथेरेपी द्वारा संभव हो पाया जिसमे कि कम परेशानी हुई एवं हॉस्पिटल में कम समय भर्ती रहना पड़ा। इसके लिए उन्होंने गीतांजली हॉस्पिटल का बहुत आभार प्रकट किया।
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सीईओ प्रतीम तम्बोली ने कहा कि, ‘गीतांजली हॉस्पिटल में ट्यूमर बोर्ड गठन किया गया है जिसमे मेडिकल, सर्जिकल एवं रेडिएशन ओंकोलोजिस्ट की विशाल एवं अनुभवी टीम मौजूद है जिसमे दिनेश जी एवं उनकी तरह अन्य जटिल समस्या से झूझ रहे रोगियों के इलाज को लेकर गंभीर चर्चा की जाती है तत्पशात बोर्ड द्वारा ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल निर्धारित किया जाता है|’

Leave a comment

Archives

  • Comprehensive Cancer Care in Udaipur: Chemotherapy, Lung Cancer & Bone Marrow Transplants
    Comprehensive Cancer Care in Udaipur: Chemotherapy, Lung Cancer & Bone Marrow Transplants

    05 Nov 2025

  • Each year, cancer takes around 9 lakh lives alone in India. No doubt, it is one of the most challenging and deadliest health issues a person can face. But with the right medical care, early diagnosis, and a multidisciplinary approach, recovery and quality of life can improve.


    Latest Post

    Comprehensive Cancer Treatment in Udaipur: From Diagnosis to Recovery at Geetanjali Hospital

    Cancer is no longer just a medical condition. But it is a severe more... 24 Nov 2025

    Geetanjali Hospital: The Best Multispecialty & Affordable Hospital in Udaipur

    Healthcare is all about building trust. When a medical emergency more... 24 Nov 2025

    Advanced Multispecialty Treatments in Udaipur: Urology, Orthopedics, Neurology & More

    Health is never a one-dimensional approach. And, therefore, you a more... 05 Nov 2025

    Comprehensive Cancer Care in Udaipur: Chemotherapy, Lung Cancer & Bone Marrow Transplants

    Each year, cancer takes around 9 lakh lives alone in India. No do more... 05 Nov 2025

    Where to Find the Best Orthopedic and Rheumatology Specialists in Udaipur?

    Living with joint pain, arthritis, or mobility issues is more tha more... 19 Sep 2025