Announcements:
  • We are writing to bring to your attention that our “Just Dial” virtual number has been compromised. If you want the appointment please call at 0294-2500044

News

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वर्टिगो क्लिनिक की हुई शुरुआत

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वर्टिगो क्लिनिक की हुई शुरुआत

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आज दिनांक 15-12-2022 को वर्टिगो क्लिनिक की शुरुआत की गयी| इसका उद्घाटन गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल द्वारा किया गया| इस अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल के सी.ई.ओ श्री प्रतीम तम्बोली, मेडिकल सुप्रीटेनडेंट डॉ. कर्नल सुनीता दशोत्तर, डॉक्टर्स, व स्टाफ मोजूद रहे|

वर्टिगो एक प्रकार का संतुलन विकार यानी संतुलन बनाने से संबंधित एक विकार है। यह समस्या कान के सामान्य भाग में कुछ खराबी होने के कारण होती है। यदि किसी व्यक्ति को चक्कर आना, सिर घूमना, गिर जाने का डर,शरीर का संतुलन बनाने में तकलीफ, सिर हिलाने पर देखने में तकलीफ,सिर हिलाने पर चक्कर, सिर दर्द और असंतुलन महसूस होना, करवट बदलने पर चक्कर आना इत्यादि सभी वर्टिगो के लक्षण हैं, इस प्रकार के लक्षण हों पर व्यक्ति को समर्पित जांच व उपचार की आवश्यकता पड़ती है, जो कि वर्टिगो क्लिनिक में ही संभव है|

वर्टिगो क्लिनिक में रोगी की विडिओनिस्टागमोग्राफी जिसे वी.एन.जी कहते हैं (पोज़िशनल व एयर कैलोरिक टेस्ट), एस.वी.वी (सब्जेक्टिव विजुअल वर्टिकल), डी.वी.ए (डायनामिक विजुअल एकयूटी) टेस्ट किये जाते हैं|

वर्टिगो क्लिनिक में रोगी को उपचार लेने से रोगी को दवाइयां कम लेनी पड़ती है व रोगी को एक्सरसाइज के माध्यम से जल्दी ठीक किया जाता है|