News

प्रारंभिक चरण के प्रोस्टेट कैंसर का रेडियोथेरेपी द्वारा सफल इलाज

गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के रेडिएशन आॅन्कोलोजिस्ट डाॅ रमेश पुरोहित ने 68 वर्षीय रोगी के प्रोस्टेट कैंसर का रेडियोथेरेपी द्वारा सफल इलाज कर रोगी को स्वस्थ किया। लगातार दो महीने की रेडियोथेरेपी से रोगी के प्रोस्टेट में मौजूद कैंसर के ट्यूमर को रेडिएशन द्वारा हटाया गया। सामान्य रुप से इस कैंसर का उपचार सर्जरी द्वारा किया जाता है।

इसके अन्तर्गत गीतांजली कैंसर सेंटर स्थित रेडियोथेरेपी की अत्याधुनिक मशीन इलेक्टा वर्सा एचडी पर सबसे नवीनतम तकनीक इमेज गाइडेड रेडियोथेरेपी का इस्तेमाल किया गया। एवं प्रतिदिन मशीन पर सीबीसीटी द्वारा सटीकता सुनिश्चित की गई। इस परिशोधित तकनीक से दुष्प्रभावों को कम रखते हुए ट्यूमर को खत्म किया गया। अतः मरीज ने सफलतापूर्वक इस लम्बे इलाज को आसानी से पूरा किया।

रेडियोथेरेपी द्वारा इलाज के बाद रोगी अब पूर्णतः स्वस्थ है और अपने निज कार्य आसानी से कर पा रहा है। इस प्रक्रिया में डाॅ रमेश के साथ रेडिएशन आॅन्कोलोजिस्ट डाॅ मेनाल भंडारी ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रोगी राष्ट्रसंत प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव गणेश मुनि शास्त्री के शिष्य सेवा भावी जिनेन्द्र मुनि जी म.सा. ‘‘काव्यतीर्थ’’, अमर जैन साहित्य संस्थान, से. 11 उदयपुर निवासी ने बताया कि उन्हें पेशाब की समस्या हो रही थी जिस कारण उन्होंने पीएसए की जांच एवं बायोप्सी कराई। जांचों में प्रारंभिक चरण के प्रोस्टेट कैंसर की पुष्टि हुई। तत्पश्चात् उन्होंने गीतांजली कैंसर सेंटर में परामर्श एवं उपचार कराया।

आचार्य मुनि श्री ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि इलाज के उपरान्त वे बेहद स्वस्थ, शांत एवं अच्छा महसूस कर रहे है। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि सभी आमजन स्वस्थ रहें, खुश रहें, डरे नहीं और समय रहते अपना इलाज कराएं। बीमारी को बढ़ने से पहले रोके एवं जागरुक बनें। वे इलाज से बहुत संतुष्ट है तथा अपने रोज के कार्य आराम से कर पा रहे है।