News

ओंको-कॉन 2022 का हुआ आयोजन

ओंको-कॉन 2022 का हुआ आयोजन

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उदयपुर के तत्वाधान में ओंको-कॉन 2022 का आयोजन उदयपुर में किया गया। इसकी थीम "ए मीनिंगफुल कन्वर्सेशन: विनिंग ओवर द कैंसर" रही। कार्यक्रम के दौरान 150 से अधिक शहर के जाने-माने ओंकोलोजिस्ट, अन्य विभागों के डॉक्टर्स, आई.एम.ए. के मेम्बेर्स ने भाग लिया|

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सुनील चुग, प्रेसिडेंट इलेक्ट राजस्थान व डॉ आनंद गुप्ता प्रेसिडेंट आई.एम.ए उदयपुर ने की|

डॉ चुग ने ज्ञात कराया कि चिकित्सा क्षेत्र में वर्तमान परिस्थितियों के बारे में बताया और उपस्तिथ सभी डॉक्टर्स को सलाह दी कि हम सभी को अपनी बेहतरीन तरीके से अपनी सेवाएं देनी चाहिए और वर्तमान में हो रहे हिंसा जैसे कृत्यों में अपनी आवाज़ एकजुट रखने की आवशयकता है|

वहीँ डॉ आनंद गुप्ता ने सुझाया कि जिस तरह से कैंसर की बीमारी बढ़ रही है, ऐसे में इस तरह की कांफ्रेंस बहुत कारगर साबित होंगी|

जीएमसीएच सीईओ श्री प्रतीम तंबोली ने “स्ट्रेटजी टू क्रब कैंसर क्लोज द केयर गैप” पर व्याख्यान में बताया कि कैंसर की दर सम्पूर्ण विश्व में बढ़ती जा रही है| आज 185 देशों में 36 प्रकार के अलग अलग कैंसर से लोग ग्रस्त हो रहे हैं और भारत में कैंसर की दर 75 वर्ष से ऊपर के वृद्धों में कैंसर की दर 10.4% व मृत्युदर 7.1% है| महिलाओं और पुरूषों में ज्यादातर जो कैंसर देखने में आ रहे हैं उनमे स्तन कैंसर और मुंह का कैंसर,सर्विक्स कैंसर, आँतों व फेफड़ों का कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर है| इन बढ़ते हुए कैंसर की दर को देखते हुए उन्होंने जोर दिया कि इनकी रोकथाम पर ध्यान देना आवश्यक है और समय से अपनी जांच करवाना भी ज़रूरी है जिससे कि रोगी का समय से इलाज हो सके|

गीतांजली हॉस्पिटल के कैंसर सर्जन डॉ आशीष जाखेटिया ने रोल ऑफ सर्जरी इन सॉलि़ड टयूमर्स पर जानकारी प्रदान की।

वहीँ गीतांजली हॉस्पिटल के मेडिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉ अंकित अग्रवाल ने रिसेंट एडवांसेज इन मेडिकल ऑंकोलॉजी इम्यूनोथेरेपी के बारे में जानकारी साझा की।

गीतांजली हॉस्पिटल के रेडिएशन ऑंकोलॉजिस्ट रमेश पुरोहित मल्टीडिसीप्लिनरी ट्यूमर बोर्ड केस बेस्ट डिस्कशन पर विस्तृत जानकारी दी।

इसके पश्चात पैनल डिस्कशन किया गया जिसमें पिम्स के सर्जन डॉ सुब्रता दास, आरएनटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर से रेडिएशन ऑंकोलॉजिस्ट डॉ नरेंद्र राठौड़, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से मेडिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉ रेणु मिश्रा, कैंसर सर्जन डॉ अजय कुमार यादव ने भाग लिया।

इस पैनल डिस्कशन के दौरान सभी डॉक्टर ने उत्साहित होकर भाग लिया व सवाल जवाब किए एवं इसके मॉडरेटर डॉ रमेश पुरोहित रहे।

Onco-con’ 2022 organized

Onco-Con 2022 was organized in Udaipur under the aegis of Geetanjali Medical College and Hospital Udaipur and Indian Medical Association Udaipur. Its theme was "A Meaningful Conversation: Winning Over the Cancer". During the program, more than 150 renowned oncologists from the city, doctors from other departments, I.M.A. members were participated.

The program was started by Dr. Sunil Chugh, President Elect Rajasthan and Dr. Anand Gupta, President IMA Udaipur

Dr. Chugh told about the current conditions in the medical field and advised all the doctors present that we all should give our services in our best way and there is a need to keep our voice united in the acts of violence that are happening in the present.

On the other hand, Dr. Anand Gupta suggested that the way the disease of cancer is increasing; such conferences will prove to be very effective.

GMCH CEO Mr. Prateem Tamboli in his lecture on “Strategy to Crab Cancer Close the Care Gap” informed that the rate of cancer is increasing all over the world. Today, people are suffering from 36 different types of cancer in 185 countries and the cancer rate in India is 10.4% and the mortality rate is 7.1% in the aged above 75 years. Most of the cancers that are seen in women and men are breast cancer and oral cancer, cervical cancer, colon and lung cancer and colorectal cancer. In view of the increasing rate of these cancers, he stressed that it is necessary to pay attention to their prevention and it is also important to get their tests done in time so that the patient can be treated in time.

Dr. Ashish Jakhetia, Cancer Surgeon, Geetanjali Hospital provided information on the role of surgery in solid tumours

Dr Ankit Agarwal, Medical Oncologist, Geetanjali Hospital shared information about recent advances in medical oncology immunotherapy.

Ramesh Purohit, Radiation Oncologist, Geetanjali Hospital gave detailed information on Multidisciplinary Tumor Board Case Best Discussion.

This was followed by a panel discussion in which Dr. Subrata Das, Surgeon of Pims, Dr. Narendra Rathod, Radiation Oncologist from RNT Medical College and Hospital Udaipur, Dr. Renu Mishra, Medical Oncologist from Geetanjali Medical College and Hospital, Dr. Ajay Kumar Yadav, Cancer Surgeon participated.

During this panel discussion, all the doctors participated enthusiastically and answered the questions and its moderator was Dr. Ramesh Purohit.