गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के आॅन्को सर्जन डाॅ आशीष जाखेटिया को हाल ही विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित नेशनल बोर्ड आॅफ एक्सामिनेशन के 19वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से नवाज़ा गया। उन्हें यह मेडल अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री – स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय एवं डाॅ अभिजीत सेठ, अध्यक्ष – नेशनल बोर्ड आॅफ एक्सामिनेशन ने देकर सम्मानित किया।
डॉ आशीष जाखेटिया को सर्जिकल आॅन्कोलोजी (कैंसर सर्जरी) के क्षेत्र में उच्चतम अंक प्राप्त करने हेतु राष्ट्रपति स्वर्ण पदक पुरस्कार के लिए चुना गया। सम्पूर्ण भारत से अपने क्षेत्र में चुने जाने वाले वे एकमात्र आॅन्कोलोजिस्ट थे। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में भारत के उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू उपस्थित थे।