Announcements:
  • We are writing to bring to your attention that our “Just Dial” virtual number has been compromised. If you want the appointment please call at 0294-2500044

News

गीतांजली में हुआ दूसरी कैथ लेब का शुभारंभ

गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल में जर्मन तकनीक से युक्त सीमेन्स की दूसरी कैथ लेब का शुभारंभ गीतांजली ग्रुप के चेयरमेन जेपी अग्रवाल ने फीता काटकर किया। गीतांजली हाॅस्पिटल में एक साथ दो नवीनतम एवं अत्याधुनिक कैथ लेब की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे न केवल उदयपुर संभाग अपितु आस-पास क्षेत्र के लोगों को भी तुरंत उपचार उपलब्ध हो पाएगा।

कार्डियोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ कपिल भार्गव ने बताया कि जर्मन तकनीक वाली नई कैथ लेब में मशीन से मरीजों को कम रेडिएशन मिलेगा। साथ ही इसी मशीन पर इलाज के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सीटी स्केन की जांच भी की जा सकेगी जिससे शरीर में हो रही प्रतिक्रियाओं की जानकारी मिल सके। इसमें रेडियल लाॅन्ज भी स्थापित है जिससे मात्र 10 मिनट के अंदर मरीज की एंजियोग्राफी की जांच की जा सकेगी और वह तत्काल घर जा सकेगा।

न्यूरो वेसक्यूलर इंटरवेंशनल रेडियोलोजिस्ट डाॅ सीताराम बारठ ने बताया कि इसी कैथ लेब में जटिलतर्म एओटिक इंटरवेंशन एवं न्यूरो वेसक्यूलर प्रोसीजर भी सुरक्षित तरीके से किए जा सकेगें। मरीज के दुष्टिकोण को देखते हुए यह मशीन काफी सुरक्षित है। गौरतलब है कि गीतांजली हाॅस्पिटल के कार्डियक सेंटर में अब तक 15000 से ज्यादा कार्डियोलोजी प्रोसीजर एवं 3000 से अधिक सफल कार्डियक सर्जरी की जा चुकी है।

इस मौके पर गीतांजली ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अंकित अग्रवाल, डाॅ एफएस मेहता डीन गीतांजली मेडिकल काॅलेज, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ नरेंद्र मोगरा, भुपेंद्र मंडलिया रजिस्ट्रार गीतांजली यूनिवर्सिटी, कार्डियोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ कपिल भार्गव, कार्डियो थोरेसिक वेसक्यूलर सर्जन डाॅ संजय गांधी, कार्डियोलोजिस्ट डाॅ रमेश पटेल, डाॅ डैनी कुमार, डाॅ शलभ अग्रवाल, न्यूरो वेसक्यूलर इंटरवेंशनल रेडियोलोजिस्ट डाॅ सीताराम बारठ, न्यूरो सर्जन डाॅ उदय भौमिक, कार्डियक सेंटर के टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ, सभी चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं गीतांजली हाॅस्पिटल के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।