बुधवार को गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर के कार्डियक सेन्टर की पांचवीं वर्षगाँठ पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक अंकित अग्रवाल, सीईओ डाॅ. किशोर पुजारी, डायरेक्टर मेडिकल डाॅ. ए ए सैफी, हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. रमेश पटेल तथा हृदय शल्य चिकित्सक डाॅ. संजय गांधी ने 5 वर्षों को दर्शाते कैक को काटकर बहुत धुमधाम से मनाया।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक अंकित अग्रवाल ने बताया कि शुरूआत में उदयपुर जैसे छोटे शहर में चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाॅफ व तकनीशियनों की कमी के चलते हृदय रोग सम्बंधी सुविधाओं को आरम्भ करना बहुत चुनौतीपूर्ण रहा, बावजूद इसके वर्तमान में इस सेन्टर ने दक्षिणी राजस्थान में अपनी सेवाओं से किर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने समस्त चिकित्सक एवं स्टाॅफ को बधाई दी।
सीईओ डाॅ. किशोर पुजारी ने सेन्टर के समस्त चिकित्सक एवं स्टाॅफ को बधाई देते हुए कहा कि कार्डियक सेन्टर पर एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेस मेकर, डिवाईस, पीडिए, वाल्व रिप्लेसमेन्ट, बायपास सर्जरी, जन्मजात बच्चों में हृदय के रोगों का सम्पूर्ण उपचार अत्याधुनिक तकनीक द्वारा एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो रहा है एवं भविष्य में इन सेवाओं और भी विस्तार किया जाएगा और आनेवाले समय में गीतांजली कार्डियक सेन्टर को पूरे देश में सेन्टर आॅफ एक्सिलेंस बनाने का लक्ष्य रखा है।
हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. रमेश पटेल ने बताया कि कार्डियक सेन्टर की स्थापना से लेकर अब तक केवल पांच वर्षों में कुल ग्यारह हजार पांच सौ कार्डियक प्रोसिज़र किए जा चुके हैं, जो कि दक्षिणी राजस्थान में सर्वाधिक आंकड़ा है।
हृदय शल्य चिकित्सक डाॅ. संजय गांधी ने बताया कि अब तक कार्डियक सेन्टर में एक दिन के शशु से लेकर 85 वर्ष तक के हृदय रोगियों की कुल दो हजार एक सौ सफल सर्जरी द्वारा उपचार किया जा चुका है। साथ ही, वर्तमान में टोटल आर्टियल रिवेस्कुलेरिसेशन एवं मिनिमल इन्वेसिव जैसी जटिल सर्जरी भी आरम्भ की जा चुकी हैं।