Media Coverage

गीतांजली हॉस्पिटल में हुआ “कोरोनावारियर्स एप्रीसीएशन सेरेमनी” का भव्य आयोजन

गीतांजली हॉस्पिटल में हुआ “कोरोनावारियर्स एप्रीसीएशन सेरेमनी” का भव्य आयोजन

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा कोरोना महामारी के दौरान अपनी निःस्वार्थ रूप से सेवाएं दे रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स को सम्मानित करने हेतु “कोरोनावारियर्स एप्रीसीएशन सेरेमनी” का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में आये गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, वाईस चांसलर डॉ. आर.के. नाहर, डीन एवं प्रिंसिपल डॉ. एफ.एस. मेहता, सी.ई.ओ. प्रतीम तम्बोली, मेडिकल सुप्रीटेनडेंट डॉ. नरेन्द्र मोगरा द्वारा दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ किया गया|

इस कार्यक्रम का संचालन मानव संसाधन प्रबंधक श्री राजीव पंड्या के मार्गदर्शन में किया गया| कार्यक्रम की एंकरिंग गीतांजली डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट के सरांशा एवं हिमांशु ने की| कार्यक्रम में वेगाबांड बैंड एवं गीतांजली यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी| कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा 264 कोरोनावारियर्स के ज़ज्बे को मेडल्स एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया जिससे पूरा सभागार खुशनुमा माहोल में तालियों से गूंज उठा|

इस मौके पर डीन एवं प्रिंसिपल डॉ. एफ.एस. मेहता ने सभी रेसिडेंट डॉक्टर्स के महामारी के दौरान किये जा रहे कार्यों को सराहा और सभी को ब्लोग्स लिखने के लिए प्रेरित किया और साथ ही मैनेजमेंट के प्रयासों को भी प्रशंसा की|

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल ने रेजिडेंट डॉक्टर्स के बुलंद होंसलों की तारीफ़ की और साथ ही उनके द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों के लिए बधाई दी| उन्होंने दिन रात काम करने वाले पी.जी विद्यार्थियों के माता-पिता को भी आभार प्रकट किया|

गीतांजली हॉस्पिटल के सी.ई.ओ. श्री प्रतीम तम्बोली ने चेयरमैन श्री जे.पी. अग्रवाल व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल को कोरोना महामारी के दौरान लिए गए त्वरित निर्णय के लिए धन्यवाद दिया| उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय 3 आई.सी.यू का निर्माण किया गया, और साथ ही कोविड एवं नॉन कोविड रोगियों के लिए अलग से व्यस्थाएं की गयी| उन्होंने रेजिडेंट डॉक्टर्स के ज़ज्बे को सलाम किया क्यूंकि उन्होंने परिवार को ना चुनकर हॉस्पिटल को चुना और अपनी अनवरत सेवाएं दीं|

कार्यक्रम के अंत में श्री राजीव पंड्या द्वारा वोट ऑफ़ थैंक्स दिया गया जिसमे उन्होंने सबको धन्यवाद कर आभार प्रकट किया और साथ हीउन्होंने ये भी बताया कि अभी फेज़-I को सम्मानित किया गया है और आगे अन्य फेज़ होंगे जिनमे कि डॉक्टर्स, नर्सिंग, जे.डी.आर इत्यादि को भी सम्मानित किया जायेगा|